छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किये बाबा महाकाल के दर्शन परिवार के साथ की पूजन अर्चन, मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी की मुलाकात
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सपरिवार उज्जैन पहुंचे और उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की।मीडिया से चर्चा में सीएम साय ने कहा- आज श्रावण का आखरी दिन है। और सोमवार के साथ ही रक्षा बंधन का पर्व भी है। सपरिवार बाबा महाकाल की शरण में आए हैं। भगवान का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद मांगा है कि छत्तीसगढ़ में खुशहाली हो, शांति हो, सुख-समृद्धि हो, सभी का जीवन मंगलमय और खुशमय हो। सभी लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़े। आज रक्षाबंधन का पर्व भी है। सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सीएम साय का पूजन-अर्चन पुजारी राजेश शर्मा व आकाश शर्मा ने संपन्न कराया। पूजन के बाद नंदी हाल में मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने सीएम साय को भगवान महाकाल की तस्वीर, दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। दर्शन पूजन के बाद सीएम साय मंदिर परिसर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होने आशीर्वाद लिया। अखाड़ा की ओर से सीएम साय व परिवार को प्रसाद भेंट किया गया।