कैमरों की मदद से गिरफ्त में आये चोरी करने वाले बदमाश

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। निर्माणाधीन मकान की छत से किराना दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने कैमरों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशो से चोरी किया गया सामान और नगदी बरामद की गई है।
बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमला में 14-15 अगस्त की रात श्याम पिता प्रकाश यादव की किराना दुकान में चोरी की वारदात हो गई थी। श्याम ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान में ही किराना दुकान है। बदमाशों ने मकान की छत के रास्ते किराना सामान के साथ गल्ले में रखी 4 हजार की नगदी चोरी की है। टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि मामले में जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और गांव में लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें 2 संदिग्ध दिखाई दिये। जिनकी पहचान करने पर सामने आया कि गांव अमला के रहने वाले निर्मल पिता भेरू और नंदकिशोर पिता हरिराम है। संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई तो उन्होने चोरी करना कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर 12 हजार कीमत के पाऊच, मिर्ची पाउडर, शैम्पू, तेल के पाऊच और 4 हजार रूपये नगद बरामद किये गये है। टीआई पाटीदार ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने और माल बरामद करने में एएसआई गोवर्धनदास बैरागी, आरक्षक मुकेश नागर और सैनिक अश्विन नरवरिया की भूमिका रही है।