हमलावरों को आज पेश करेगी पुलिस .एमआर-5 मार्ग पर भिड़ी 2 बाइक,

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। घट्टिया तहसील विधायक सतीश मालवीय के फ्रीगंज स्थित कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ता ओम पाटीदार और पवन पाटीदार पर हुए हमले के आरोपी रहे दिनेश गुप्ता, अंकित और आदित्य को पुलिस ने हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हे 2 दिन की रिमांड पर लिया गया था। हमले में प्रज्वल, राजू और महेश फरार है। जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है। तीनों सोमवार शाम तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे। आज रिमांड पर लिये गये तीनों हमलावरों का रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया जायेगा। बताया जा रहा है कि रिमांड पर लिये गये हमलावरों ने घायल ओम पाटीदार की लायसेंसी पिस्टल भी छीनी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है एमआर-5 मार्ग पर भिड़ी 2 बाइक
उज्जैन। एमआर-5 मार्ग पर नक्षत्र होटल से उंडासा की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार को 2 बाइक में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार राकेश पिता रामसिंह 30 वर्ष निवासी ग्राम बोलासा नरवर घायल हुआ है। वह साथी नरेन्द्र मकवाना के साथ उज्जैन से वापस नरवर लौट रहा था। जिसे लोगों की मदद से उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दूसरी बाइक पर सवार चालक को मामूली चोंट लगी थी, वह मौके से भाग निकला था। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में नरेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।