चटक रही है धूप…आज एक्टिवेट होगा मानसून का सिस्टम
उज्जैन। उज्जैन के साथ ही इंदौर मालवांचल के कई शहरों में बीते दो दिनों से धूप चटक रही है अर्थात धूप तेज हो रही है और इस कारण लोग परेशान है लेकिन इधर मौसम विभाग का कहना है कि आज उज्जैन, इंदौर और अन्य कई जिलों में मानसून का स्ट्रां सिस्टम एक्टिवेट होगा इस कारण कहीं सामान्य तो कभी भारी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सोमवार को नर्मदापुरम, शिवपुरी, मंडला, रीवा, सतना और सिवनी में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज मुरैना, दतिया, सागर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर में बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। मुरैना, दतिया, सागर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और बुरहानपुर भारी बारिश के आसार हैं। जबिक शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में मध्यम बारिश की आशंका जताई जा रही है। भोपाल, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना ,दमोह, अनूपपुर, सिंगरौली ,बड़वानी, खरगोन ,बैतूल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, ओरछा, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मैहर, सीधी, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, रतलाम, सीहोर, खंडवा और हरदा में हल्की बारिश हो सकती है।