फिल्मी दुनिया के लिए पसंद बने उज्जैन इंदौर जैसे शहर
उज्जैन। यूं भले ही उज्जैन जैसा शहर धार्मिक नगर के रूप में प्रसिद्ध हो लेकिन फिल्मी दुनिया की यदि बात करें तो फिल्मकारों के लिए उज्जैन के साथ ही इंदौर, भोपाल, महेश्वर, ओरछा, ग्वालियर और चंदेरी जैसे शहर पसंद बने हुए है अर्थात इन शहरों में कई फिल्मों के साथ ही वेबसीरिज आदि की शूटिंग अभी तक हो चुकी है।
फिल्म पर्यटन नीति-2020 लागू होने के बाद से पूरे प्रदेश को एक नई पहचान मिली है। बीते चार साल में प्रदेश में अब तक 406 फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें शहरों के खूबसूरत दृश्य देखकर लोगों का नजरिया बदला है और वे मप्र की ओर आकर्षित हुए हैं। इससे लोगों को प्रदेश की कला-संस्कृति से रूबरू होने का मौका भी मिला है। शूटिंग के लिए भोपाल, चंदेरी, इंदौर, महेश्वर, उज्जैन, ओरछा, ग्वालियर आदि शहरों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इससे प्रदेश में पर्यटन सहित विभिन्न व्यवसायों को बढ़ावा मिल रहा है। स्त्री पार्ट दो रिलीज होने के बाद मप्र के गंतव्य खासतौर से चंदेरी फिर चर्चा में है। बता दें कि देश की हृदय स्थली मध्य प्रदेश की पहचान खूबसूरत गंतव्य और कला-संस्कृति है। बीते चार साल में घर-घर में मप्र के गांवों को देखा गया।