महिला की मौत के बाद मायके से आए परिजनों को धमकाया
उज्जैन। रात में महिला को जहरीला पदार्थ खाने के बाद ससुराल वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई मायके से परिजन आए तो ससुराल वालों ने उन्हें धमकाया और पुलिस शिकायत करने से रोक दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस में शव कस्टडी में दिया और आज सुबह पोस्टमार्टम कराया।
ताजपुर की रहने वाली रानी पति टीपू 32 वर्ष तीन बच्चों की मां थी। रात 8:30 बजे उसने अपने मायके फोन लगाया। भाई शौकीन से बातचीत की जब तक सब ठीक था। कुछ देर बाद मायके पक्ष को जानकारी मिली की रानी ने जहर खा लिया है। वह सीहोर से उज्जैन के लिए रवाना हो तो उससे पहले खबर आई थी रानी की मौत हो गई है। परिजन रात में तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां रानी के ससुराल वालों ने उन्हें धमकाया और पुलिस शिकायत दर्ज करने से रोकने की कोशिश की। इस बीच मामले की सूचना अस्पताल स्टाफ द्वारा पुलिस को दी जा चुकी थी। मृतका के ससुराल और मैं के पक्ष में विवाद की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंच गई बॉडी जिला अस्पताल लाई गई जहां आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है इस दौरान भाई शौकीन और मायके पक्ष में प्रताड़ित करने के आरोप लगाकर जहर देने की बात कही है। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है परिजनों के बयान दर्ज कर ससुराल वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।