सवारी के दौरान नगर रक्षा समिति सदस्यों से मारपीट

उज्जैन। महाकाल सवारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नगर रक्षा समिति सदस्यों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात युवकों की तलाश शुरू की है।
सोमवार शाम महाकाल मंदिर से बाबा की पांचवी सवारी निकाली गई थी। पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था में नगर रक्षा समिति के सदस्य भी तैनात थे। बाबा की पालकी रामघाट पर पूजा अर्चना के बाद वापस मंदिर लौट रही थी इस दौरान ढाबा रोड पर शनि मंदिर के समीप सुरक्षा में तैनात रवि पिता कालूराम बिलोनिया निवासी संजय नगर और अर्जुन सिंह निवासी मतानाकला अपनी सेवाएं दे रहे थे। बाबा की पालकी आने पर रास्ता रोका गया था और लोगों की भीड़ को हटाया जा रहा था इसी दौरान तीन युवकों ने आगे निकलने की बात को लेकर अर्जुन सिंह से विवाद किया जिन्हें समझने का प्रयास करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी वही रवि बिलोनिया बीच बचाव के लिए पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद रात को खाराकुआं थाना पहुंचे नगर रक्षा समिति के सदस्य रवि और अर्जुन सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पहले शिकायत आवेदन लिया और दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया देर रात 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों की पहचान सवारी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से करने का प्रयास किया जा रहा है।