पूर्णिमा पर श्रवण नक्षत्र में श्रावणी उपाकर्म संपन्न
बड़नगर। श्रावणी पूर्णिमा श्रवण नक्षत्र योग में श्रावणी उपाकर्म का आयोजन ग्राम राघवपुर उंटवास में सविधी संपन्न हुआ। श्रावणी उपाकर्म का आयोजन प्रकाण्ड विद्वान मयंक शर्मा,संतोष मेहता,प्रवीण शर्मा के आचार्यत्व में एवं अन्य गुरुजनों के सानिध्य में श्रावणी उपकर्म विधिवत पूर्ण किया। तीन पक्षों में पूर्ण होने वाला श्रावणी उपाकर्म प्रायश्चित संकल्प, संस्कार और स्वाध्याय के साथ सानंद हवन यज्ञ के साथ पूर्ण हुआ । प्रायश्चित रूप में हेमाद्रि एवं गण स्नान कर वर्ष भर के ज्ञात-अज्ञात पापकर्म व गलतियों के लिये किया।
स्नान के बाद ऋषिपूजन, सूर्योपस्थान एवं यज्ञोपवीत पूजन तथा नवीन यज्ञोपवीत धारण कर आचार्य गुरुजनों और सभी बुजुर्गों को प्रणाम किया। इस अवसर पर आसपास के सभी विप्रजनों ने भाग लिया इसी के साथ गीता भवन में श्रावणी उपकर्म का आयोजन पंडित नारायण राव सोलेगावकर के मुख्य आचार्यत्व में संपन्न हुआ एवम शिष्य,विद्यार्थी एवं भक्तजनों ने आचार्यजनों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर संस्कृत दिवस पर विशेष ध्यान देने का जोर दिया तथा संस्कृत दिवस के शुभ अवसर पर आचार्यों का स्वागत सम्मान किया। उक्त कार्यक्रम में कैलाश पटेल, पुरषोत्तम पटेल, पंडित सतीश शर्मा, सुरेश व्यास, रामचंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, अवधेश अग्निहोत्री, मृदुलराज व्यास, सौरभ शर्मा, विवेक शास्त्री, कमलेश शास्त्री, विनोदशास्त्री, शिवनारायण उपाध्याय, गोपाल उपाध्याय आदि विप्र बंधु उपस्थित थे।