‘ खुशियों का ओटला’ का शुभारम्भ
जीरापुर। आओ खुशियां बांटें इस वाक्य को सार्थक करते हुए नगर में “खुशियों का ओटला” एक ऐसा स्थान जहां वह लोग जो असमर्थ हैं उन्हें थोड़ी सी खुशियां देने का प्रयास किया जाता है का 15 अगस्त के पावन पर्व पर प्रदीप गोलियां टी आई जीरापुर ने सबसे पहले भारत माता के चित्र की पूजा अर्चना कर रिबन काट उद्घाटन किया।
टी आई के सानिध्य में समाज सेवियों द्वारा थाना परिसर में एक व्यवस्थित स्थान बना इसकी पहल की इस मौके पर कई जरूरतमंदों को टी आई द्वारा अपने हाथों कपड़े बांटे कपड़े पाकर उन चेहरो पर जो खुशी देखने को मिली वह काफी शुकून देने वाली थी।इस मौके पर टी आई ने अपने उद्बोधन में यहां उपस्थित समाजसेवियों व नगरवासियों को जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इसमें सहयोग दिया उन्हें धन्यवाद दिया व उन्होंने कहा कि इस तरह के ईश्वरी कार्य को निस्वार्थ भाव से करने पर जो शुकून की प्राप्ति होती उसके अनुभूति काफी सुखदाई व आपके चेहरे पर नई ऊर्जा का संचार करती है, इसके साथ ही उन्होंने इसी तरह नगरवासियो में समाजसेवियों से सहयोग बनाये रखने की अपील की। समाजसेवीओं द्वारा नगर में 15 अगस्त के शुभ दिवस पर थाना परिसर जीरापुर में की।
इस मौके पर समाजसेवी कमलेश शर्मा, चंद्रेश विक्की जमीदार, दिनेश गुप्ता, विशाल मुनीम, गिर्राज गुप्ता की जमीदार एस आई संतोष, घनश्याम टॉक, राजेंद्र बंसल, अशोक शर्मा, कृष्ण गोपाल, बबलू, मोहन मेवाडे,पत्रकार ओम राठौड़,अजय टेलर मनीष राठौर, रवि टेलर ,रजनीश राठौर, समाजसेवी वंदना, बबलू आदि उपस्थित रहे।