सब्जियों पर बारिश की मार…भाव ने बिगाड़ा बजट
उज्जैन। बीते दिनों से होने वाली बारिश के कारण मंडी के साथ ही बाजारों में सब्जियों की आवक कम हो गई है और इस कारण सब्जियों के भाव भी बढ़े हुए है। सब्जी खरीदी करने वालों का कहना है कि महंगी सब्जियां होने से घर का दैनिक बजट बिगड़ गया है।
चाहे टमाटर हो या फिर चाहे प्याज या फिर चाहे अन्य कोई सब्जी ही क्यों न हो हर सब्जी सामान्य दिनों की अपेक्षा दुगने तिगुने भाव पर मिल रही है। व्यापारियों का कहना है कि बारिश के कारण सब्जी उत्पादन पर असर हुआ है और इस कारण आवक कम है लिहाजा भाव भी ज्यादा ही है। हालांकि बारिश थमने के बाद आवक ज्यादा होने और भाव कम होने की भी बात व्यापारियों ने की है। थोक बाजार में हर सब्जी के दाम बढ़े हैं जिसका असर फुटकर बाजार पर पड़ा है। हरा धनिया 200 रूपए किलो, हरी मिर्च 100 रूपए किलो, आलू 40 रूपए किलो, बैगन 50 रूपए किलो, टमाटर 50 और परवल 80 रूपए तक बिक रहा है। फूलगोभी 70 रूपए तक पहुंच गई है।