यातायात के जवान  भी नदारद
चामुंडा माता चौराहे पर बढ़ते हादसों को लेकर  यहां पर यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया था और हमेशा यहां पर यातायात के जवान मौजूद रहते थे लेकिन पिछले कई महीनो से यहां पर ड्यूटी देने वाले यातायात जवान भी नदारद है इस वजह से यहां की व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
हादसे के बाद जागा था प्रशासन
पिछले दिनों चामुंडा माता चौराहे पर बस की चपेट में आने से एक्टिवा पर सवार एक बीएसएनएल की महिला कर्मचारी की मौत हो गई थी और मृतका के परिजनों ने घटनास्थल पर धरना देकर प्रशासन से यहां की व्यवस्था सुधारने की मांग की थी। उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया था लेकिन मामला ठंडा होने के बाद फिर इस चौराहे की स्थिति बिगड़ गई है पिछले कई दिनों से लोग रॉन्ग साइड से निकल रहे हैं।
रांग साइड से निकलने वाले वाहनों को रोकने के लिए यहां पर यातायात जवानों को तैनात किया जाएगा ओर  जो वाहन रांग साइड से निकलते पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिलीप परिहार
यातायात टीआई, उज्जैन