तेज बारिश, जल जमाव की स्थिति से लोग परेशान हुए
इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने का सिलसिला जारी रहा वहीं जल जमाव की भी स्थिति से लोगों को परेशानी होती रही। इधर मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है और इसके तहत कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होगी।
तीन दिनों से मौसम एकदम साफ था। इस दौरान बूंदाबांदी भी नहीं हुई है। दूसरी ओर मौसम साफ होने और हवा की रफ्तार कम होने से गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है। तीन दिनों से दिन का तापमान 31 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। लोगों को अगस्त माह में अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास है। दस सालों में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब तापमान 32 डिग्री पास पहुंचा है। इस बार अगस्त में सिर्फ 3 इंच बारिश हुई है जबकि सीजन की बारिश 17 इंच ही हुई है। यह कुल कोटे की बारिश (36) इंच से भी कम है। दिन का तापमान 31.8 (+3) डिग्री और रात का तापमान 23.4 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।