अमेरिका में स्थापित की गई भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा

अमेरिका के ह्यूस्टन में हनुमान जी की 90 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया। साथ ही इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। हनुमान जी की यह मूर्ति अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति है। भगवान राम और माता सीता को मिलाने में भगवान हनुमान की भूमिका को याद करते हुए उनके सम्मान में इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ का नाम दिया गया है।
बता दें कि हनुमान जी की इस विशालकाय प्रतिमा को टेक्सास के शुगर लैंड इलाके के मंदिर श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में स्थापित किया है। प्रतिमा को बनवाने और इसे मंदिर में विराजमान कराने के पीछे चिन्नाजीयार स्वामी जी की दूरदृष्टि रही। स्टैच्यू ऑफ यूनियन की वेबसाइट के अनुसार, यह प्रतिमा अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। वहीं दुनियाभर में मौजूद हनुमानजी की शीर्ष 10 सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से भी टेक्सास की प्रतिमा को एक बताया जा रहा है। वेबसाइट पर कहा गया है, “यह हमारे लिए एक अवसर है कि हम एक समुदाय के रूप में भविष्य की पीढ़ियों के लिए भगवान हनुमान का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करें।” र्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर से मूर्ति पर पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग मौजूद रहे। वेबसाइट के अनुसार, स्टैच्यू ऑफ यूनियन को आध्यात्म का केंद्र बनाने की कोशिश है, जहां मन को शांति और आत्माओं को निर्वाण की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। अमेरिका की हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि ‘भगवान हनुमानजी, भगवान श्रीराम की सेवा के दौरान कई अतुल्यनीय क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं, जिनमें गति, शक्ति, साहस और बुद्धिमानी आदि शामिल हैं। दोनों के बीच की दोस्ती बहुत गहरी है और भगवान हनुमान, भगवान राम के प्रति गहरा समर्पण रखते हैं।

You may have missed