उज्जैन के बाद अब खंडवा बाल संप्रेक्षण गृह से 7 लड़के फरार
टॉयलेट की दीवार तोड़ बाउंड्रीवॉल फांदकर हुए फरार, हत्या जैसे मामलों में थे बंद
ब्रह्मास्त्र खंडवा। उज्जैन के बाल संप्रेक्षण गृह से बीते शुक्रवार 6 बाल कैदियों के भाग जाने के बाद अब खंडवा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। खंडवा के बाल संप्रेक्षण गृह से रविवार को दिनदहाड़े 7 बाल अपचारी लड़के फरार हो गए। सभी बाल आरोपी हत्या जैसे मामलों में विचाराधीन थे। बताया गया है कि टॉयलेट की दीवार तोड़कर लड़के बाहर निकले। इसके बाद बाउंड्रीवाॅल फांदकर भाग गए।
मामले में संप्रेक्षण गृह के अफसरों की लापरवाही सामने आई है। सीएसपी ललित गठरे ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर गए थे। सभी विचाराधीन कैदी अलग-अलग अपराधों में बंद थे। सभी आरोपी खंडवा के बाहर से हैं। इनमें हरदा के 3, बुरहानपुर के 1, खरगोन के 3 शामिल हैं।
टॉयलेट की दीवार तोड़कर भागे
अफसरों के मुताबिक टॉयलेट में गंदगी होने से जिम्मेदार मौके पर नहीं जाते थे। इसका फायदा उठाकर सातों ने टाॅयलेट की दीवार तोड़ी। इसके बाद बाहर निकले। पेड़ के सहारे बाउंड्रीवाल फांदकर भाग निकले।