लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह 27 एवं 28 सितंबर को इंदौर में
इंदौर । राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं गीत संगीत संध्या 27 एवं 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित होगी। इस आयोजन की व्यापक तैयारियों के संबंध में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
सिंह ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह पूर्ण गरिमामय प्रबंधों के साथ आयोजित हो। आयोजन स्थल पर बेहतर से बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किये जाए। यह उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। 28 सितंबर को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन होगा, जिसके लिए व्यापक प्रबंध किये जाने के निर्देश संभागायुक्त सिंह ने दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑडिटोरियम में बैठक व्यवस्था हेतु बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किये जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का विद्युत और फायर सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर यातायात एवं पार्किंग के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संभागायुक्त ने दिये। निमंत्रण कार्ड समय पर तैयार किये जाकर वितरण व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा इंदौर में स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर जी के नाम से बने ऑडिटोरियम में पहली बार राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं गीत संगीत संध्या का आयोजन हो रहा है, जो कि बहुत हर्ष का विषय है।