जिनपिंग ने दी 11 नए परमाणु रिएक्टरों को मंजूरी

बीजिंग। चीन सरकार ने सोमवार को देश में पांच स्थलों पर 11 परमाणु रिएक्टरों को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार, परमाणु रिएक्टर को मंजूरी मिलने की यह रिकॉर्ड संख्या है। कहा जा रहा है देश उत्सर्जन को समाप्त करने के प्रयासों में परमाणु उर्जा की ओर अग्रसर हो रहा है। परमाणु रिएक्टरों को शुरू करने के लिए भारी मात्रा में निवेश करने की भी बात कही गई है। सरकारी चाइना एनर्जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की कैबिनेट ने जियांग्सू, शांदोंग, ग्वांगडोंग, झेजियांग और गुआंग्शी में नए रिएक्टरों को मंजूरी दे दी है।

Author: Dainik Awantika