8 मोटर साईकिल सहित लाखों रु. के पार्ट्स किए जप्त

ब्यावरा/राजगढ़। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर एवं आसपास क्षेत्र में लगातार मोटरसाईकिल चोरी की घटनाएं हुई थी चोरो के द्वारा बडे ही शातिर तरीके से मास्टर चाबी का उपयोग कर घटना को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपियों द्वारा खिलचीपुर नगर के इमली स्टेण्ड, हाईवे पर स्थित पवन भोजनालय, महिन्द्रा फाईनेंस बैंक के सामने, कसेरा गली, भोजपुर नाका, सोमवारिया, बैंक ओफ इण्डिया के सामने, देशप्रेमी गली व सोमवारिया आदि स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी मदन पिता पूरीलाल तंवर 32 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा व आरोपी नारायण पिता भंवरलाल तंवर निवासी ग्राम कुशलपुरा दोनो खिलचीपुर में पैदल घुमकर खडी मोटर साइकिल पर नजर रखकर उनमें मास्टर चाबी का उपयोग करके चालु कर चोरी करके ले जाते थे तथा उक्त चोरी किए गए वाहनों को कबाडी अजीज पिता मजीद शाह निवासी सोमवारिया खिलचीपुर को 2-3 हजार रुपये में बैच देते थे जिसे अजीज अपने घर पर काटकर मोटर साईकिल को कबाड का रुप दे देता था एवं पार्ट्स (कबाड़ ) को कबाड़ी अख्तर खान निवासी राजगढ को बेच देता था। आरोपी मदन तवर ने बताया कि भोजपुर नाके से चोरी की मोटरसाइकिल को उसने और नारायण तवर ने मिलकर बनेसिंह पिता प्रभुलाल तवर निवासी पूरा बारोल व राहुल पिता देवीसिंह वर्मा 25 साल निवासी सोमवारिया खिलचीपुर को बेच दी थी आरोपी मदन तवर, नारायण तवर, चोरी की मोटरसाइकिल को घाटा खेड़ी के जंगलों में बने फॉरेस्ट कमरे के पीछे झाड़ियां में छुपा कर रख देते हैं आरोपी नारायण पिता भँवरलाल तंवर निवासी ग्राम कुशलपुरा थाना भोजपुर व अख्तर खान की तलाश जारी है। उक्त चोरो से 8 मोटरसाईकिल किमत लगभग 8 लाख रुपये सहित 50 कटी मोटरसाईकिलों के लाखों रुपयो किमत के पार्ट्स (कबाड) को जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी मदन पिता पूरीलाल तंवर 32 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा, अजीज पिता मजीद शाह निवासी सोमवारिया खिलचीपुर, बने सिंह पिता प्रभु लाल तवर निवासी पूरा बारोल, राहुल पिता देवी सिंह वर्मा 25 साल निवासी सोमवारिया खिलचीपुर को गिरफ्तार कर लिया वही फरार आरोपी नारायण पिता भँवरलाल तंवर निवासी ग्राम कुशलपुरा थाना भोजपुर, अख्तर खान निवासी राजगढ की तलाश जारी है। आठ मोटरसाइकिल को जप्त किया है।