दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स: शेरशाह बनी बेस्ट फिल्म तो रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में काम को सम्मानित करने के लिए हर साल दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें कलाकारों के काम की तारीफ की जाती है और उन्हें सम्मानित करते हैं. रविवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. जहां पर आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अहान शेट्टी, सान्या मल्होत्रा सहित कई कलाकार पहुंचे थे. कई कलाकारों को उनके योगदान के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया. आइए आपको बताते हैं किस कलाकार ने कौन सा अवार्ड जीता और कौन सी फिल्म बेस्ट साबित हुई.
फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन योगदान के लिए आशा पारेख को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं रणवीर सिंह को 83 के लिए बेस्ट एक्टर और कृति सेनन को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
यहां देखिए पूरी विनर लिस्ट-
बेस्ट फिल्म- शेरशाह
बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह
बेस्ट एक्ट्रेस- कृति सेनन
बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी
फिल्म ऑफ द ईयर- पुष्पा द राइज
बेस्ट वेब सीरीज- कैंडी
बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज- मनोज बाजपेयी
बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज- रवीना टंडन
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- विशाल मिश्रा
बेस्ट प्लेटबैक सिंगर फीमेल-कनिका कपूर
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- पाउली
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- अनादर राउंड
बेस्ट डायरेक्टर- केन घोष
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- जयाकृष्ण गुममड़ी
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- सतीश कौशिक
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- लारा दत्ता
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- आयुष शर्मा
पीपल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर- अभिमन्यु दासानी
पीपल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस- राधिका मदान
टेलिविजन सीरियल ऑफ द ईयर- अनुपमा
बेस्ट एक्टर टीवी- शाहीर शेख
बेस्ट एक्ट्रेस टीवी- श्रद्धा आर्या
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर टीवी सीरियल- धीरज धूपर
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस टीवी सीरियल- रुपाली गांगुली
क्रिटिक बेस्ट फिल्म- सरदार उधम
क्रिटिक बेस्ट एक्टर- सिद्धार्थ मल्होत्रा
क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस- कियारा आडवाणी
अवॉर्ड नाइट में लकी अली ने ओ सनम गाने पर परफॉर्म भी किया. हमेशा की तरह हर कोई उनकी परफॉर्मेंस में खो गया था.