महामंडलेश्वर बोले- संत समाज का घटता है सम्मान
खंडवा। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नवलगिरी महाराज ने कहा है कि जो कथा वाचक व्यास पीठ से विवादित बयान देते है उससे न केवल उनकी छबि खराब होती है वहीं संत समाज का भी सम्मान घटता है। उन्होंने अपील की है कि कथा वाचक सिर्फ कथा का ही श्रवण लोगों को कराए, विवादित बयान देने से उन्हें बचना चाहिए।
बुधवार को महामंडलेश्वर खंडवा पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की वहीं मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन सब कृत्यों से संत समाज का सम्मान घटता है। लोगों को गलत जानकारियां मिलती हैं। इस तरह की चीजों पर तत्काल रोक लगना चाहिए। ईश निंदा कानून की तरह सख्ती बरतनी चाहिए। नवलगिरि महाराज ने कहा कि लोगों को भी आगे आकर सरकार से मांग करनी चाहिए। सरकार को भी स्वयं संज्ञान लेकर ऐसे वक्ताओं की संपत्ति जप्त करना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि सरकार को इस दिशा में सख्ती से कदम उठाना चाहिए। देश के विपक्ष को भी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ खड़ा होना चाहिए। वहीं उन्होंने युवा पीढ़ी को लेकर भी कई बातें कही और कहा है कि वह नशे जैसी चीजों से दूर रहे हैं।