ट्राली में घुसी कार, विधायक के भाई सहित दो की मौत – रामलाल मालवीय के बेटे की हालत भी गंभीर, देर रात हुआ हादसा
ट्राली में घुसी कार, विधायक के भाई सहित दो की मौत
– रामलाल मालवीय के बेटे की हालत भी गंभीर, देर रात हुआ हादसा
उज्जैन। घटि्टया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात कदवाली और निपानिया गांव के बीच हुए एक सड़क हादसे में घटि्टया के विधायक रामलाल मालवीय के भाई सहित एक अन्य युवक की मौत हो गई है। विधायक मालवीय का बेटा भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। आलोट से शादी अटेंड कर वापस लौट रहे इन लोगों की कार आगे चल रही एक ट्रेक्टर ट्राली में घुस गई थी।
यह घटनाक्रम रात करीब 12 बजे का है। दुर्घटना में विधायक रामलाल मालवीय के बड़े भाई मदनलाल मालवीय और लखाहेड़ा गांव में रहने वाले 25 साल के युवक शशिराज सिंह सोलंकी की मौत हो गई। मदनलाल मालवीय बिजली वितरण कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी थे। सोमवार सुबह करीब 11 बजे गांव इसाकपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कार में सवार युवक शशिराज सोलंकी विधायक रामलाल मालवीय के बेटे दीपक का दोस्त था। वह भी दीपक के साथ शादी अटेंड करने आलोट गया था। शशिराज सोलंकी करणी सेना की युवा विंग का जिलाअध्यक्ष भी था। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार दोपहर लखाहेड़ा गांव में शशिराज सोलंकी का अंतिम संस्कार किया गया। विधायक रामलाल मालवीय के परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि विधायक के भाई मदनलाल मालवीय, विधायक पुत्र दीपक मालवीय और दीपक का दोस्त शशिराज सोलंकी तीनों ही कार में सवार होकर देर रात आलोट से वापस घर लौट रहे थे। पानबिहार के रास्ते पर कदवाली और निपानिया गांव के बीच इनकी तेज रफ्तार कार आगे चल रही एक ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई। दुर्घटना इतनी तीव्रता से हुई कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दीपक के सिर में गहरी चोंट लगी है। देर रात ही उसे इंदौर रैफर कर दिया गया था। सोमवार दोपहर मेदांता अस्पताल में दीपक का ऑपरेशन किया गया। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से महज कुछ ही दूरी पर विधायक रामलाल मालवीय का गांव इसाकपुर है।