नागदा में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। आगामी त्यौहारों को देखते हुए बुधवार को नागदा थाना परिसर में एसडीएम सत्यनारायण सोनी, ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी, बिरलाग्राम थाना प्रभारी अमित सारस्वत की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एएसपी भार्गव ने बताया कि आगामी दिनों में कृष्णा जन्माष्टी, गोगानवमी,  चेहल्लुम, बाबा कालभैरव की सवारी तथा चम्बल माता चुनरी यात्रा का आयोजन होना है। सभी पर्व, त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके और मिलजुलकर मनाये जा सके इसको लेकर सभी के साथ रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक के दौरान   ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के साथ नए कानून भारतीय न्याय संहिता के संबंध में भी कार्यक्रम आयोजित करने वालों को जानकारी दी गई।