चिकली से लौट रहे 12 वीं के छात्र की दुर्घटना में मौत

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। बाइक पर सवार होकर परिजनों के लिये बुधवार शाम समोसे लेने आये 12 वीं के छात्र की वापस लौटते समय हुई दुर्घटना में मौत हो गई। लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों को उसके नहीं होने की खबर मिली तो अस्पताल परिसर में ही बिलख पड़े। गुरूवार सुबह छात्र का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
इंगोरिया के ग्राम मतांगना में रहने वाला कुलदीप पिता राकेश दायमा 20 वर्ष ने कक्षा 12 वीं का प्रायवेट फार्म भरा था। वह बुधवार को कोचिंग की बात करने उज्जैन आया था, जहां से लौटने के बाद घर पहुंचा और परिवार से कहा कि सबके लिये समोसे लेकर आता हूं। वह ग्राम चिकली तक बाइक से आया था, जहां से वापस लौटते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और स्लिप होने से दुर्घटना का शिकार हो गया। उसके हाथ और पैर बुरी तरह से घिसा गये थे और अंदरुनी गंभीर चोंट लगी थी। लोगों ने कुलदीप को घायल देखा तो तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन भी कुछ देर में अस्पताल पहुंच गये थे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद जैसे ही मृत घोषित किया, परिजन बिलख उठे। परिजनों का कहना था कि कुलदीप परिवार का बड़ा पुत्र था, उसका एक छोटा भाई है। पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। मां के साथ खेती किसानी का काम करता था और पढ़ाई कर रहा था। अस्पताल स्टॉफ ने मामले की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी है। जहां से इंगोरिया पुलिस को अवगत कराया गया है।