उपनिरीक्षक के शोषण का शिकार पीड़िता के कोर्ट में बयान
उज्जैन। उपनिरीक्षक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली पीडि़ता के सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराये गये। पुलिस ने रविवार देर शाम उपनिरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद से उपनिरीक्षक लापता है, जिसकी तलाश मोबाइल लोकेशन से की जा रही है। इंदौर के किंग टॉवर में रहने वाली महिला ने पति के साथ पहुंचकर चिमनगंज थाने में उपनिरीक्षक विकास देवड़ा के खिलाफ राज रेसिडेंसी में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया था। पुलिस महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उपनिरीक्षक के खिलाफ दुष्र्कम का केस दर्ज कर लिया था। उपनिरीक्षक की तलाश शुरु की गई, लेकिन सामने आया कि ड्युटी छोड़कर लापता हो गया है। उसकी तलाश में एक टीम घर पहुंची लेकिन नहीं मिल पाया। मूलरुप से रतलाम के रहने वाले उपनिरीक्षक के संबंध में पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश में जुटी हुई है। मामला दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं लग पाया था। मामले में टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि पीडि़ता के न्यायालय में बयान दर्ज कराये गये है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। विकास देवड़ा भैरवगढ़ थाने पर पदस्थ था। उससे पहले चिमनगंज थाने में पदस्थी के दौरान उसे 15 दिन पहले लाइन अटैच किया गया था।