यदि आप ट्रेन से सफर कर रहे है…तो जरा देख लें शेड्यूल

भोपाल। यदि आप ट्रेन से सफर कर रहे है तो जरा ट्रेनों का नया शेड्यूल जरूर देख लें। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी रेललाइन का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान कुछ ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रहेंगी।
इस कार्य के दौरान जिन ट्रेनों का कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ठहराव है, उन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया। जिसके चलते दो मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी एवं कटनी साऊथ स्टेशनों पर देने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 8 सितंबर एवं 10 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 11449-50 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 3 और 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साऊथ-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 22167 सिगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 अगस्त एवं 8 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 22407 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 20808 अमृतसर-विसाखापट्नम एक्सप्रेस 4 सितंबर एवं 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।