आज सुबह शिप्रा नदी में डूबा गुना से आया युवक

तैरना आता था, रामघाट से पहुंचा था दत्त अखाड़ा घाट

उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर मां और भतीजे के साथ आया युवक आज सुबह शिप्रा नदी के रामघाट पर डूब गया। तैराक दल के सदस्यों ने कुछ देर की तलाश के बाद उसे बाहर निकाला। युवक की मौत हो चुकी थी।

महाकाल थाना प्रधान आरक्षक मोहन सिंह ने बताया कि रामघाट पर एक महिला ने अपने बेटे के दत्त अखाड़ा घाट पर डूबने की सूचना दी। पुलिस और गोताखोर घाट पर पहुंचे करीब 15 मिनट की तलाश के बाद युवक को बाहर निकाला गया जिसकी मौत हो गई थी। युवक धीरज पिता श्यामलाल 35 वर्ष निवासी रावगढ़ गुना का रहने वाला था। मृतक युवक की मां ने बताया कि धीरज को तैरना आता था वह रामघाट से नदी के दूसरे छोर पर तैरता हुआ पहुंचा था उसे नदी पार करने से रोका था लेकिन वह नहीं माना। दूसरे छोर से वापस आते समय अचानक डूब गया। प्रधान आरक्षक के अनुसार संभवत सांस फूलने से डूबने पर उसकी मौत हुई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। परिजन बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए गुना लेकर जाएंगे।