मोदी बोले- 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम पोलैंड आया, कुछ अच्छे काम मेरे ही नसीब में लिखे, पीएम आज रात यूक्रेन जाएंगे
वॉरसॉ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 2 दिन के पोलैंड दौरे पर पहुंचे। उनका यहां जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वे नवानगर के जाम साहब दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जाडेजा के स्मारक पहुंचे और शृद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक हफ्ते से भारतीय मीडिया में आप ही लोग छाए हुए हैं। 45 साल बाद कोई भारतीय ढट पहली बार पोलैंड आया है। कुछ अच्छे काम मेरे नसीब में ही लिखे हैं।
ढट मोदी ने कहा कि उनसे पहले इतने लंबे वक्?त तक कोई भारतीय ढट यहां नहीं आया। पहले की सरकारों की नीति रहती थी कि दूरी बनाए रखो। हमारी नीति यह है कि हमें सभी देशों से नजदीकी बनाए रखनी है।
ढट ने जामनगर के जाम साहब का भी जिक्र किया। ढट ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं वर्तमान जाम साहब से मिलने गया था। उनके कमरे में पोलैंड की तस्वीर आज भी है। हमारे जाम साहब को पोलैंड में हर कोई गुड महाराजा के नाम से जानता है। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान जब पोलैंड मुश्किलों से घिरा हुआ था, तब जाम साहब दिग्विजय सिंह जी ने पोलिश लोगों की मदद की।