भारत के रौनक दहिया ने जीता कांस्य पदक
ग्रीको-रोमन के 110 किग्रा वर्ग में मिला पदक
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
भारत के रौनक दहिया ने यहां चल रही अंडर17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 110 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक के प्ले-आॅफ में रौनक ने मंगलवार को चैंपियनशिप में तुर्किये के इमरुल्लाह कैपकन को आसानी से 6-1 से हरा दिया। यह भारत का इस टूनार्मेंट में पहला पदक रहा। रौनक वर्तमान में अपने आयु-समूह भार वर्ग में दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं।
इससे पहले रौनक सेमीफाइनल में हंगरी के रजत पदक विजेता जेल्टन कजाको से हार गए थे। इस वर्ग में स्वर्ण यूक्रेन के इवान यानकोवस्की ने जीता, जिन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर कजाको को 13-4 से हराया। अगर साईनाथ पारधी दो मुकाबले जीत जाते हैं तो भारत के पास 51 किग्रा रेपेचेज में दूसरे पदक का मौका होगा। उन्हें पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के डोमिनिक माइकल मुनारेटो के खिलाफ खड़ा किया गया है। यदि वह मुकाबला जीतते हैं तो वह रेपेचेज के लिए कांस्य पदक के लिए अर्मेनियाई सर्गिस हारुत्युनन और जॉर्जिया के इउरी चैपिडेज के बीच मुकाबले के विजेता के साथ मुकाबला करेंगे।