थाने में हुए पथराव मामले पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया
छतरपुर। छतरपुर में कोतवाली थाने में हुए पथराव मामले पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद थाने में उपद्रव करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पथराव करने वालों के मकान को ध्वस्त कर दिया गया है। बुलडोजर से आरोपियों के मकान गिरा दिए गए है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम मौजूद रहीं।
दरअसल महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है। बुधवार को छतरपुर में एफआईआर की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर पथराव कर दिया। जिससे टीआई अरविंद कुजूर के सिर और हाथ में चोट लगी है, जबकि सिपाही भूपेंद्र कुमार प्रजापति के सिर और एसएएफ के जवान राजेंद्र चढ़ार के भी सिर में चोट लगी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून हाथ में ले ये बर्दाश्त नहीं है। साथ ही उन्होंने घटना की उच्च अधिकारियों से जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है। आज गुरुवार को मुख्य आरोपी शहजाद हाजी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया। मकान के अंदर रखी कई कारों को भी क्रेन मशीन के माध्यम से बाहर निकाल कर तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि शहजाद अली के इस आलीशान मकान में वर्मतान में कोई नहीं रहता था। बगल में बने मकान में निवासरत थे, उसे भी तोड़ दिया गया है।