कार सवारों पर लोगों ने किया लाठी-डंडो से हमला
उज्जैन। तीज पर्व के कार्यक्रम से लौट रहे कार सवारों पर गुरूवार शाम दर्जनभर से अधिक लोगों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया। कार के कांच फोड़ दिये गये। वहीं 2 लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। ग्राम पदमाखेड़ी भैरवगढ़ में रहने वाले जुझारसिंह पिता हरीसिंह गुर्जर, जुवान पिता नागूसिंह गुर्जर, गोकुल पिता अंतरसिंह गुर्जर अपने साथी चैनसिंह, गणेश के साथ शिवांश पैराडाईज कालोनी में रहने वाले नितिन पिता बालकृष्ण पांडे के साथ कार क्रमांक एमपी 13 झेड ई 3277 में सवार होकर तराना के ग्राम कनारदी उदयसिंह के यहां तीज पर्व के कार्यक्रम में गये थे। शाम को वापस लौटते समय रास्ते में दर्जनभर गुर्जर समाज के लोगों ने कार पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। कार में बैठे सभी लोगों ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया तो उन पर भी लाठी-डंडे चलाये गये। घटना में जुझारसिंह, जुवानसिंह, गोकुलसिंह घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं मामले में तराना पुलिस ने कार मालिक नितिन पांडे की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज से जुड़े दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते घटना हुई है।