इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में फिर से बढ़त देखने को मिली है। बाजार अभी मान कर चल रहा है कि फेडरल रिजर्व की भविष्य की मौद्रिक नीति में ब्याज दर कटौती की ओर ही आगे बढ़ेगा।
कॉमेक्स पर सोना वायदा 2514 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 29.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में कमजोर ग्राहकी के बावजूद सोने-चांदी की कीमतों में सुधार जारी रहा। इंदौर में सोना केडबरी नकद में 100 रुपये उछलकर 73500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 400 रुपये बढ़कर 85500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स का मानना है कि जुलाई की बैठक के दौरान फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने ब्याज दरों में कटौती पर विचार किया था। तब उसे टाल दिया गया था। अब सितंबर में दरों में कटौती की संभावना बढ़ रही है। भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं और पर्याप्त वैश्विक ईटीएफ प्रवाह भी सोने में और तेजी की स्थिति को निर्मित कर रहे हैं। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2514 डॉलर तक जाने के बाद 2506 डॉलर और नीचे में 2499 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 29.66 डॉलर तक जाने के बाद 29.62 डॉलर और फिर नीचे में 29.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।