सीबीआई करेगी अब पकड़े गए लाल चंदन मामले की जांच

धार। धार जिले में पकड़े गए लाल चंदन मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई मामले की हर पहलू पर जांच कर मामले का खुलासा करेगी। बता दें कि धार जिले में बीते वर्ष 2019 में लाल चंदन पकड़ा गया था। और इस मामले में वन विभाग ने प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट कायम की थी।

तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का संदेह होने के चलते वन विभाग ने सीबीआई से प्रकरण प्रकरण अपने हाथ में लेकर जांच की मांग की थी। मामला गंभीर दिखने पर सीबीआई प्रकरण अपने हाथ में लेने को तैयार हुई। इसके बाद राज्य शासन ने इसकी अधिसूचना जारी की। प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीबीआई ने 20 अगस्त को नए सिरे से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग ने जैव विविधता अधिनियम के अंतर्गत वक्थावरचलम नामक शख्‍स को आरोपित बनाया था। इसी आधार पर सीबीआइ ने इसके साथ अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। रक्त चंदन से इत्र व अन्य सुगंधित चीजें बनाई जाती हैं, इसलिए इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग है। वीरप्पन का नाम भी इसी चंदन की तस्करी से जुड़ा था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रक्त चंदन विलुप्त श्रेणी की वन संपदा में सम्मिलित है, जिससे इसकी कटाई रोकने पर विशेष ध्यान है।

Author: Dainik Awantika