नारायणा धाम में चोरों ने धावा बोलकर चुराई दान पेटी
उज्जैन। भगवान श्री कृष्ण और सुदामा के दोस्ती का प्रतीक नारायणा धाम आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर दान पेटी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। ग्राम वासियों में वारदात को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।
पान बिहार से महिदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर बने नारायणा धाम में बीती रात चोरों ने धावा बोला और मंदिर का ताला तोड़ कर अंदर रखी दानपेटी चोरी कर ली। आज सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पुजारी और श्रद्धालु पहुंचे तो ताला टूटा और दान पेटी गायब देख पुलिस को मामले की सूचना दी। नारायणा धाम में चोरी की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गई। बताया जा रहा था कि दान पेटी थे मां से नहीं खोली गई थी। जिसमें लगभग 30 हजार से अधिक की धनराशि रखी हुई थी। नारायणा धाम में 2 वर्ष पूर्व भी चोरों ने धावा बोलकर चांदी के छत्र और दान पेटी से राशि चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दोपहर में ग्राम वासियों और मंदिर समिति के लोग एसडीएम से मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग करेंगे।