मालवा प्रांत में बस्ती – बस्ती पैठ बढ़ाएगा संघ, कोरोना में पिछड़ा लक्ष्य भी करना है पूरा
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस्कॉन मंदिर परिसर में मालवा प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद मालवा प्रांत के करीबन 120 प्रचारक लौट गए हैं। इस बैठक में 3 साल के संघ कार्यों की समीक्षा की गई है। दरअसल यह बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख मालवा प्रांत में संघ को और विस्तार देना चाहते हैं, इसीलिए अब संघ के स्वयंसेवक गली, मोहल्ले, समाज और बस्तियों में अपनी पैठ बढ़ाएंगे। छोटे-छोटे समूहों को भी साथ में लिए जाने की बात कही जा रही है। कोरोना काल में पिछले समय में संघ का लक्ष्य भी जबरदस्त ढंग से प्रभावित हुआ है। जिसे बहुत ही जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक में अब तक किए गए कार्य के साथ ही साथ यह भी तय किया गया है कि आने वाले समय में अपने लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाएगा।
संघ प्रमुख आज करेंगे विद्या भारती के नए भवन विक्रमादित्य का लोकार्पण
संघ कार्यालय में गुरु तेग बहादुर जी के चित्र का अनावरण
संघ प्रमुख मोहन भागवत के चार दिवसीय उज्जैन प्रवास के दौरान आज तीसरे दिन दोपहर 3 बजे चिंतामन रोड स्थित विद्या भारती के नए भवन विक्रमादित्य का लोकार्पण करेंगे। वैसे तो संघ प्रमुख के कई ऐसे कार्यक्रम है जो उजागर नहीं हो रहे हैं, लेकिन यह एक ऐसा आयोजन है जो सार्वजनिक रहेगा। विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष रामकृष्ण राव भी इस लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पहले मालीपुरा स्थित संघ कार्यालय आराधना भवन में सिख पंथ के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के चित्र का अनावरण कार्यक्रम है। सिख गुरु तेग बहादुर जी की जयंती का यह 400 वां वर्ष है। प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र सिंह परिहार के अनुसार हिंदू धर्म के रक्षार्थ सर्वस्व बलिदान करने वाले गुरु तेग बहादुर जी को हिंद की चादर भी कहा जाता है।