परीक्षा करवाने के संबंध में बड़ा बदलाव
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने परीक्षा करवाने के संबंध में बड़ा बदलाव किया है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा शुरू होने से महीनेभर पहले टाइम टेबल जारी करने का फैसला लिया है। ताकि परीक्षा आगे बढ़ाने को लेकर अब न तो कॉलेज कोई बहाना बना सकेंगे और न विद्यार्थी सिलेबस अधूरा होने की आड़ ले सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे में इंटरनल परीक्षाएं समय पर करवाई जा सकेंगी।
विश्वविद्यालय की मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत परीक्षा शुरू होने से पहले पंद्रह दिन पहले टाइम टेबल जारी किया जाता है। इसके चलते टेबल सालभर के भीतर दो दर्जन से ज्यादा पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के शेड्यूल में विश्वविद्यालय को बदलना पड़ा था, जिसमें बीएड-एमएड, एमबीए, बीसीए, बीबीए की परीक्षाएं शामिल है। कई बार विद्यार्थियों ने सिलेबस अधूरा होने की बात कर विश्वविद्यालय में हंगामा किया। यहां तक कि छात्र संगठन भी मैदान में कूद पड़े। मजबूरी में विश्वविद्यालय को पेपर आगे बढ़ाना पड़ता है। कई बार कॉलेजों ने केंद्र बनने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाना पड़ती है। इस वजह से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ता है। बार-बार की समस्या का समाधान विश्वविद्यालय ने ढूंढ लिया है। अब यह फैसला लिया है कि परीक्षा से एक महीने पहले टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि सारी परीक्षाओं का टाइम टेबल 30 से 35 दिन पहले निकालेंगे। ऐसा करने से कॉलेज इंटरनल परीक्षा समय पर करवा सके। साथ ही उसके अंक भी निर्धारित समयावधि में भेज सके। वे कहते है कि कई बार विद्यार्थी सिलेबस की आड़ लेकर परीक्षा आगे बढ़ाने को कहते हैं।