प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा….ग्वालियर में होगी रीजनल कॉन्क्लेव

ग्वालियर। सूबे की डॉ. मोहन यादव सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और इसके चलते ग्वालियर में आगामी 28 अगस्त को रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है। इसमें देश के कई बड़े उद्योगपति शिरकत करेंगे।

देश-विदेश से आ रहे मेहमानों की सुरक्षा के लिए चार हजार जवान तैनात रहेंगे। पुलिस मुख्यालय से तीन कंपनियां मांगी गई हैं। रीजनल कांक्लेव के दो दिन पहले फोर्स ग्वालियर आ जाएगा। एएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी भी अलग-अलग जिलों से भेजे जाएंगे, जो सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव खुद रीजनल कांक्लेव की तैयारियों को लेकर मानीटरिंग कर रहे हैं, इसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम करने में जुटे हैं। पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करेगी। पुलिस निजी कैमरों का एक्सेस भी लेगी। आयोजन स्थल के आसपास एक दिन पहले ही ड्रोन से निगरानी शुरू हो जाएगी।

You may have missed