शुजालपुर। सब जेल शुजालपुर में गुरूवार को प्रजापति ब्रम्हकुमारी बहनों ने जेल में परिरूद्ध बंदियों को रक्षासूत्र बांधे। इस दौरान प्रजापति ब्रम्हकुमारी शुजालपुर सिटी से बहन बी के वीणा ने प्रवचन के दौरान लेखराज बाबा की देनिक मुरली पढ़कर सुनाई व सभी बंदियों से प्रतिज्ञा ली की वह बुराई का रास्ता त्यागे, आपराधिक पृवत्ति का त्याग करेंगे, कभी नशा नहीं करेंगें तथा कानून का पालन करते हुए सदमार्ग पर चलेंगे और अच्छे नागरिक बनेगें। इस अवसर पर बहन आयुषी रेशम माता एवं अनुसुईया, प्रहरी सूरज उपाध्याय, महिपाल सिंह परमार, सचिन कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह परमार, शुभम परमार, रश्मि महेश्वरी भी उपस्थित रहे। जेलर शिवपाल सिंह पारोदिया ने सभी जेल के कर्मचारी एवं सभी जेल में परिरूद्ध बंदियों को सदमार्ग पर चलने एवं व्यसन त्यागने व कानुन का पालन करने का सकल्प दिलाते हुए प्रजापति ब्रम्हकुमारी की बहनों के प्रति आभार ज्ञापित किया।