जिझोतिया ब्राह्मण समाज ने किया सामूहिक गणगौर तीज व्रत

देवास। जिझोतिया ब्राह्मण समाज द्वारा 22 अगस्त को सामूहिक रूप से गणगौर तीज व्रत का उद्यापन अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा पर किया गया। यहां पर समाज की महिलाओं ने गणगौैर तीज का विधि विधान से पूजन एवं उद्यापन किया। गजेंद्र तिवारी ने बताया कि इसके पश्चात सभी व्रतधारी महिलाओं का चल समारोह निकाला गया तथा मीठा तालाब पर पहुंचकर भाईयों ने अपनी बहनों को तालाब में डुबकी लगवाकर परम्परा को निभाया। मीठा तालाब से पुन: अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे। यहां पर मिलन समारोह एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

Author: Dainik Awantika