छतरपुर मामले में बागेश्वरधाम सरकार का बड़ा बयान

छतरपुर। छतरपुर में पुलिस पर हुई पत्थरबाजी की घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि भारत को भारत ही रहने दीजिए, इसे बांग्लादेश मत बनाइए। उनके अनुसार  भारत राम का राष्ट्र और शांति का राष्ट्र है। इसके साथ ही घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कानून के रखवाले हमारी रक्षा करते हैं और हम उन्हें ही अगर असुरक्षित कर देंगे, तो हमारी रक्षा कौन करेगा। यह घटना शिक्षा के अभाव का नतीजा है क्योंकि जो लोग शिक्षित होते हैं, वह संवाद करते हैं और जो अशिक्षित होते हैं वह विवाद करते हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि अगर आप गलत करोगे तो छत से घर जुदा हो ही जाएगा। बता दें कि 21 अगस्त को छतरपुर में धर्म विशेष के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देने पुलिस थाने पहुंचे थे। जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद हो गया था और इसके बाद धर्म विशेष समुदाय की भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया था। इस घटना में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

You may have missed