सुसनेर में चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता
सुसनेर। नगरी क्षेत्र मैं पिछले लंबे समय से सुने घर, दुकान आदि को निशाना बनाकर खौफ का माहौल बनाने वाले चोरों को पकड़ने में सोमवार को पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने नगर में हुई 12 चोरी की वारदातों के मामले में मोहसीन पिता हबीब खान, रियाज पिता बाबू पठान दोनों निवासी नलखेड़ा करण सिंह पिता रतनलाल निवासी पिपलिया नानाकर, कन्हैया लाल पिता मांगीलाल निवासी नाहरखेड़ा एवं एक बाल अपराधी निवासी पिपलिया नानकार उक्त व्यक्तियों को पकड़ करके इनके पास से इतने 6 लाख 22 हजार211 की सामग्री जिसमे सोने के टाप्स, सोने के बाली, सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र व 7 जोड़ चांदी के पायजेब, 1 चांदी का कमरबंद, चादी की अंगूठियां, व बिछिया व सोने जैसी दिखने वाली धातु की जवैलरी मंगलसूत्र, 2 विघुत जल मोटर, व नगदी 22211 रुपये व सोयतकला थाना का चोरी मश्रुका 2 जोड़ चांदी की पायजेब 4 अंगूठी, एक बिछुड़ी, 2 चूड़ियां घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व घटना कारित करने के औजार टामी, रिंग पाना आदि अन्य चोरी का सामान जप्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर, एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी नाहर सिंह रावत थाना प्रभारी विजय सागरिया के द्वारा आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया गया। बतादे की पुलिस अधीक्षक सगर के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दस-दस हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई थी। इस घटना की चोरों को सूचना देने वाला मुख्यआरोपी सल्लू उर्फ सलीम पिता कल्लू मेव निवासी इतवारिया बाजार सुसनेर की तलाश जारी है। चोरों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विजय सागरिया, उपनिरीक्षक आलोक परेटिया, संजय सिंह राजपूत, आर. शंभूसिंह जाट, प्रधान आरक्षक विजय वर्मा संजय मंडलोई, दिलीप भाटी, पदम् साक्य की महवपूर्ण भूमिका रही।