मथुरा में नामी अमोल पहलवान की भरी पंचायत में गोली मारकर हत्या

मथुरा। शहर के नामी पहलवान अमोल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या की ये पूरी वारदात एक भरी पंचायत में हुई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे। अमोल पहलवान की हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह से जाम को खुलवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी कृष्णा को भी गिरफ्तार कर लिया।

अमोल पहलवान की हत्या की यह पूरी वारदात शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पैगाम गांव में घटी। शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर गांव में ही एक पंचायत हो रही थी। इसी पंचायत में नामी अमोल पहलवान भी आया हुआ था। देखते ही देखते पंचायत में गरमा-गरमी का माहौल बन गया और कृष्णा नाम के युवक ने अमोल पहलवान को गोली मार दी। मौके पर अमोल की मौत हो गई। अमोल की हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।

 

Author: Dainik Awantika