उमराह से लोटे यात्रियों का ग्रामीणों ने किया सम्मान और स्वागत

सारंगपुर। इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का-मदीने की पाक हज यात्रा के बाद उमराह यात्रा का दौर चल रहा है जिसके लिए यात्रा उमराह कर लोट रहे है। इसी कड़ी में ग्राम भ्याना से उमराह यात्रिा रजाक खां टेन्ट वाले व उनकी एहलिया आदि मक्का मदीना से उमराह यात्रा कर गांव लोटे तो उनका लौटने पर ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा उमराह यात्रा के दौरान पाक मक्का मदीने में पहुंचकर हिंदुस्तान में अमन-शांति भाईचारा और मूल्क की तरक्की की दुआएं मांगी गई। इस दौरान स्वागत करने वालों में सत्तर काका, मुबारिक सेठ, मोबीन खां(गबा), मुस्ताक खां, आसिफ खां, इरफान खां, हकीम मंसूरी आदि शामिल थे।

Author: Dainik Awantika