अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा: देवरानी ने जेठानी को रास्ते से हटाने के लिए बनाई थी योजना

मृतिका का प्रेमी और उसकी देवरानी ने मिलकर की हत्या
मामले में पांच,  आरोपी गिरफ्तार
दैनिक अवन्तिका तराना। 19-20 फरवरी की रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतिका भावगंताबाई पति जितेन्द्र की ग्राम कनार्दी में पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी थी। तराना पुलिस द्वारा 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा किया।
जिसमें 1 महिला एवं 4 पुरुष कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में मृतक का प्रेमी एवं उसकी देवरानी भी शामिल हैं। मंगलवार को प्रेसवार्ता में टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि पुलिस द्वारा सायबर सेल की टीम की मदद से हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में लगी थी। जिसमें मृतिका भगवंताबाई का प्रेमी आरोपी 26 वर्षीय किशन पिता मोहनलाल पाटीदार निवासी कनार्दी की जानकारी मिली थी। आरोपी किशन को हिरासत में लेकिर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने बताया कि मृतिका भागवंताबाई की देवरानी 24 वर्षीय मधु पति ओमप्रकाश का किशन पाटीदार के यहां मजदूरी करने के दौरान मधु एवं किशन से प्रेम संबंध हो गए थे। दो महीने पहले किशन पाटीदार मृतिका भागवंताबाई से भी प्रेम संबंध होने से मधु के द्वारा भागवंताबाई को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से भागवंताबाई को मारने की योजना बनाई। किशन के द्वारा फोन कर भागवंताबाई को घटना स्थल पर बुलाया था। प्रेसवार्ता के दौरान एसडीओपी राजाराम, एसडीएम एकता जायसवाल, तहसीलदार डीके वर्मा,सोनम भगत एवं पुलिस दल शामिल था।