किसान भाईयों के लिए काम की खबर

अधिकांश किसान भाईयों को यह जानकारी नहीं होगी कि वे भी ड्रोन के माध्यम से कमाई कर सकते है। जी हां! ड्रोन आपको अतिरिक्त कमाई करा सकता है। क्योंकि भारत सरकार ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है और इससे आप भी ड्रोन भैया या ड्रोन दीदी बनकर कमाई कर सकते है।
सरकार कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को बहुत बढ़ावा दे रही हैं और इसके लिए कई योजनाएँ सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं हैं। ड्रोन न सिर्फ किसान और उसके खेतो के लिए एक वरदान है, बल्कि उसके साथ साथ ये युवाओं के लिए भी आय और आत्मनिर्भर बनने का एक अच्छा मौका है। कृषि विज्ञान केंद्र-2, सीतापुर के प्रभारी और वैज्ञानिक डॉ. दयाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि ड्रोन किसानों के लिए एक मददगार तकनीक साबित हो रहे हैं  जो दिक़्कतें हमको मैनुअल स्प्रेइंग में आती थी, जैसे कि जब कोई भी स्प्रे करने जाता था तो सबको प्रशिक्षित करना संभव नहीं है और देश में ज़्यादातर किसान ऐसे ही हैं जिन्हें छिड़काव का सही तरीका नहीं पता है।  ड्रोन तकनीक से किसानों का समय, पैसा, मेहनत सब कुछ बच जाता है और मशीन का इस्तेमाल होने की वजह से गलती की संभवना कम रह जाती है। इससे फसल की पैदावार और गुणवत्ता भी बढ़ जाती हैं। इस तकनीक के ज़रिये मात्र 8 मिनट में एक एकड़ खेत में स्प्रे कर सकते हैं और इसमें पानी की भी बचत होती है। जहाँ हमको पहले 200 लीटर पानी की ज़रुरत होती थी वहाँ अब बस 10 लीटर पानी में हम एक एकड़ खेत में स्प्रे कर पाते हैं। अगर लागत की बात करें तो मात्र 300 रूपए में आपका एक एकड़ खेत में स्प्रे हो जाता है। आप यदि उद्यम करना चाहते हैं तो इसमें भी ड्रोन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर की तरह आप किसानों को जागरूक कर सकते हैं कि साहब हमारे पास ड्रोन है अगर आपको स्प्रे करवाना है तो आप हमसे करा सकते हैं। अगर हम बात करें कि कितना पैसा मिल सकता है तो अगर आप दस एकड़ भी स्प्रे करते हैं तो आपको 300 रूपए प्रति एकड़ मिल जाएगा।  अगर मासिक आय की बात करें तो आप 80 से 90 हज़ार कमा सकते हैं और कुछ नहीं अगर   इसका आधा भी तो आप 40 हज़ार तक आराम से कमा सकते हैं। ”श्रीवास्तव बताते हैं कृषि में तकनीक का जो प्रयोग आज हम देख रहे हैं निश्चित तौर पर आज उसकी ज़रूरत हैं; खेती में जो हमारा बहुत ज़्यादा समय लगता था, पैसा लगता था, जो लेबर कॉस्ट लगता था इसको कम करने के लिए आज कृषि ड्रोन लाया गया है।” इस तकनीक में गलती की संभावना बहुत कम होती है, और जब कोई चीज़ मैन्युअल तरीके से की जाती है तो उसमे गलती हो सकती है; इन्हीं गलतियों को कम करने के लिए भारत सरकार ने ड्रोन स्कीम लांच की है जो निश्चित तौर पर युवाओं के लिए, किसानों के लिए एक वरदान है  ये एक तरीके का आय का भी साधन है।