थाने में गलियारे की जाली तोड़कर फरार हो गए पांच बदमाश
खंडवा। खंडवा में पांच बदमाशों का थाने से फरार होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि इन संदिग्धों ने रात करीब 3 बजे घटना को अंजाम दिया। जानकारी मिली है कि बदमाशों ने थाने के गलियारे की जाली तोड़ी और फिर फरार हो गए।
हालांकि पुलिस अफसरों का दावा है कि बदमाशों को फिर से पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बाइक चोरी के मामले में मोघट पुलिस ने पहले एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद मुख्य संदिग्ध बंटी और अभिषेक के बताए अनुसार अन्य तीन संदिग्ध को भी पुलिस ने थाने पर बैठाया था। बदमाशों ने थाने में बल की कमी का फायदा उठाकर गलियारे की जाली तोड़ी और एक के बाद एक फरार हो गए। बदमाश हरदा और खंडवा से महंगी बाइक चोरी करते थे और उन्हें दो से 3000 रुपये में बेच देते थे। पुलिस ने संदिग्धों की निशान दही पर कुछ बाइक भी जब्त की थी। जल्द ही बाइक चोरी के मामलों का पुलिस खुलासा करने वाली थी, लेकिन बदमाशों ने थाने से फरार होकर पुलिस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसके तारणेकर ने थाना प्रभारी संजय पाठक को लाइन अटैच और हेड कांस्टेबल शिवेंद्र शर्मा को सस्पेंड किया है।