इंदौर कलेक्टर का एक्शन….सवा सौ करोड़ की जमीन को कराया मुक्त
इंदौर। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए एबी रोड की करीब दो एकड़ जमीन को मुक्त करा लिया है। बताया गया है कि जिस जमीन को मुक्त कराकर प्रशासन का कब्जा हुआ है उसकी कीमत सवा सौ करोड है वहीं उक्त भूमि पर कॉलोनी काट दी गई थी।
जमीन पर क्रिेेकेट टर्फ, रेस्त्रां और पार्किंग का उपयोग हो रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी जांच कराई थी। जांच में पता चला कि पीर स्थान के लिए है और इसके व्यवस्थापक कलेक्टर है। इस जमीन पर 13 प्लाॅट भी पूर्व में बिक चुके है और वे शहर के रसूखदारों ने खरीदे है। शनिवार सुबह एसडीएम घनश्याम धनगर के साथ मौके पर अमला पहुंचा और जमीन पर हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कब्जा ले लिया। प्रशासन ने वहां पर कब्जा संबंधी बोर्ड भी लगा दिया। प्रशासन ने पिछले दिनों उन जमीनों की जांच शुरू की हैै। जिनके व्यवस्थापक कलेक्टर है और जमीन बेच दी गई। इसमें ज्यादातर जमीनें वक्फ बोर्ड की है। पिछले दिनों स्कीम-134 से भी 200 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन से प्रशासन ने कब्जा हटाकर उसका कब्जा लिया। जमीन पर बाउंड्रीवाॅॅल बनाकर प्लाॅट बेचने की तैयारी की जा रही थी। मौके पर एक अस्थाई दफ्तर भी संचालित हो रहा था। जिसे तोड़ दिया गया। आने वाले दिनों में अन्य जमीनों की जांच के बाद भी प्रशासन उनका कब्जा ले सकता हैै। इस जमीन पर पार्क एवेन्यू नामक काॅलोनी काटी गई थी। फिलहाल अलग-अलग हिस्से किराए पर दिए गए थे।