चांदीपुरा वायरस : शासन ने कहा-मुस्तैद रहे स्वास्थ्य विभाग

भोपाल। प्रदेश में चांदीपुरा वायरस धीरे धीरे पैर पसरा रहा है और अब शासन ने सूबे के स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने के लिए निर्देश जारी किए है। शासन ने विशेषकर प्रदेश के भिंड में भी स्वास्थ्य विभाग से अलर्ट रहने के लिए कहा है।
दरअसल सरकार को इस बात की शंका है कि गुजरात से भिंड के रास्ते मध्यप्रदेश में चांदीपुरा वायरस आ सकता है क्योंकि दोनों प्रदेशों में आवागमन भिंड से ज्यादा होता है लिहाजा भिंड के साथ ही पूरे प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। दोनों राज्यों के आवागमन के लिए भिंड बड़ा माध्यम है और रोजाना कई बसों से हजारों लोग एक-दूसरे राज्यों को आते-जाते हैं। प्रदेश सरकार के अलर्ट के बाद भिंड के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर भिंड जिला अस्पताल में विशेष वार्ड बना दिए हैं। जांच के भी समुचित इंतजाम किए गए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध मरीजों को वहीं रोककर उनकी जांच की जाए। प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट इसलिए भी है, क्योंकि मप्र में इसके अब तक चार केस सामने आ चुके हैं।