स्कूलों में होंगे कार्यक्रम इसलिए नहीं रहेगी जन्माष्टमी की छुट्टी

उज्जैन। 26 अगस्त सोमवार को स्कूलों में विद्यार्थियों को आना अनिवार्य किया गया है क्योंकि जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाने के आदेश सरकार ने दिए है। बता दें कि इसके पहले शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया था लेकिन अब इस आदेश को रद्द करते हुए स्कूलों में आकर पर्व मनाने के लिए कहा गया है।

सरकार ने जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी रद्द कर दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश में 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इस बार तो सीएम मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर बैंकों तक की छुट्टी घोषित कर दी ​है। उन्होंने खुद ट्वीट कर 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश की जानकारी दी लेकिन राज्यभर के स्कूलों के लिए अब नया फरमान आ गया है। इसके अनुसार जन्माष्टमी पर स्कूलों की छुट्टी नहीं रहेगी। प्रदेश के शिक्षा विभाग के नए फरमान से जन्माष्टमी जैसे महापर्व पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जन्‍माष्‍टमी पर इस बार प्रदेश में स्‍कूलों की छुट्टी नहीं रहेगी बल्कि बच्चों को स्कूल आकर पर्व मनाना होगा। सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देश के अनुसार जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी बल्कि यहां पर्व मनाया जाएगा। स्कूलों में जन्माष्टमी मनाए जाने के लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में इस साल धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है। सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में भी सभी मंत्रियों से कहा कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर वे अपने अपने प्रभार वाले जिलों में रहकर जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होकर धूमधाम से पर्व मनाएं। 26 अगस्त को बैंक या अन्य कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन स्कूल खुले रहेंगे।