इंदौर-दुबई फ्लाइट दोबारा शुरू करने की मांग, सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल से संचालित होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर से दुबई उड़ान को बंद हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन इस उड़ान को अब दोबारा संचालित करने की मांग उठ रही है। इसके साथ ही शारजाह उड़ान के समय में भी बदलाव करने की मांग हो रही है। दरअसल, सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिख यह मांग की है। मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

प्रदेश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस माह से अपनी सीधी दुबई उड़ान को बंद कर दिया था। इसके बदले में कंपनी ने अपनी सप्ताह में दो दिन चलने वाली शारजाह उड़ान को सप्ताह में चार दिन कर दिया है। तभी लगातार सफर करने वाले यात्री और ट्रेवल एजेंट इसे दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने बताया इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा की थी।