घेराबंदी की पुलिस ने लिया हिरासत में कुख्यात तस्कर ठिकाने लगाने की फिराक में था गांजा
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। कुछ दिनों पहले जेल से रिहा होकर आया कुख्यात तस्कर शनिवार को गांजा ठिकाने लगाने के लिये नगर वन पहुंचा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। तस्कर को हिरासत में लेकर 2 किलो 458 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
देवासगेट थाना एसआई पुरूषोत्तम गौतम ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सूचना मिली कि चामुंडा माता चौराहा नगर वन में कुख्यात तस्कर गांजा बेचने के लिये आने वाला है। जिसकी घेराबंदी के लिये नीलगंगा थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार, एसआई चुन्नीलाल माले के साथ टीम बनाई गई और नगर वन पहुंचे। जहां उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के समीप तस्कर छुपा होना सामने आया। जिसकी घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया गया और सफेद झोले में छुपाकर रखा गया मादक पदार्थ जप्त किया, जो गांजा होना सामने आया। तस्कर संजू उर्फ संजय उर्फ चना पिता शीतलप्रसाद गुप्ता निवासी दौलतगंज होना सामने आया। जिसके पास से 2 किलो 458 ग्राम गांजा जप्त कर मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई गौतम ने बताया कि तस्कर कुछ दिनों पहले ही जेल से रिहा होकर आया है। उसके खिलाफ शहर के थानों में 25 से अधिक मामले दर्ज है, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के साथ मादक पदार्थ तस्करी के मामले शमिल है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है। विदित हो कि कुछ वर्ष पहले उसके एमआर-5मार्ग स्थित मकान से बड़ी मात्रा में चिमनगंज थाना पुलिस ने गांजा बरामद किया था। उसकी काफी समय तक तलाश की गई थी, तस्कर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद से वह जेल में बंद था। बाहर आने के बाद फिर से मादक पदार्थ के कारोबार में शामिल हो गया।