चामुंडा माता क्षेत्र में हमेशा भिखारी व नशेड़ियों का जमघट यहां बनाए गए फुटपाथ व पाथवे को पहुंचा रहे हैं नुकसान
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। शहर के अधिकांश फुटपाथ व पैदल चलने के लिए बनाए गए पाथवे पर भिखारी व सामाजिक तत्वों व नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया है चामुंडा माता क्षेत्र में हमेशा भिखारी व नशेड़ियों का जमघट लगा रहता हैं इस कारण लोग पाथवे का पैदल चलने में उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।चामुंडा माता क्षेत्र में बनाए गए फुटपाथ व पाथवे की रात में यह स्थिति रहती है लोग यहां बैठकर शराब खोरी करते रहते हैं। स्मार्ट सिटी के तहत शहर के कई मुख्य मार्गों के आसपास खाली जगह को संवारा गया था तथा ब्लॉक लगाकर फुटपाथ को सुंदर बनाया गया था इसके अलावा पैदल चलने के लिए ब्लॉक लगाकर पाथवे बनाए गए थे लेकिन भिखारी व नशा करने वाले लोग इनको नुकसान पहुंचा रहे हैं। चामुंडा माता क्षेत्र में बनाए गए फुटपाथ व पाथवे की सुंदरता इन लोगों ने उजाड़ दी है जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है रात में इन जगहों पर नशेड़ी बैठकर नशे का सेवन करते हैं वही इन पाथवे के यहां पर किया गया रंग रोगन भी खराब कर दिया है तथा कई जगह के ब्लॉक भी उखड़े पड़े हैं । रात में नशेड़ी पूरी रात यहीं पर पड़े रहते है। चामुंडा माता चौराहे ,देवास गेट, इंदौर गेट, क्षेत्र में बनाए गए पाथवे पर इन लोगों ने कब्जा कर लिया है इस कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है और सुंदरता उजाड़ रही है।